Pathaan Advance Booking: रिलीज से पहले पठान ने बनाया रिकॉर्ड, फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई

Pathaan Advance Booking: रिलीज से पहले पठान ने बनाया रिकॉर्ड, फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई
Pathaan Movie

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पठान (Pathaan) फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर चार साल बाद वापसी करने वाले हैं, जिसके चलते फैंस के बीच किंग खान की अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर एक्साइटमेंट बना हुआ है. पठान फिल्म रिलीज होने से पहले ही एक के बाद एक नया रिकॉर्ड बनाती हुई नजर आ रही है. दो दिन पहले ही पठान फिल्म ने 20 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ा था, लेकिन अब फिल्म ने 30 करोड़ का कारोबार करके ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म वॉर (War) को भी पछाड़ दिया है. 

आपको बता दे कि, पठान फिल्म के रिलीज होने में सिर्फ एक दिन बाकी है, जिसके चलते फैंस फिल्म को देखने के लिए अपनी बुकिंग करने में जुट गए हैं. जहां पठान पहले ही एडवांस बुकिंग (Advance Booking) के मामले में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को पछाड़ चुकी है, तो वहीं अब हिंदी फिल्म के ऑल टाइम रिकॉर्ड वाली फिल्म केजीएफ 2 है, जिसने 42 करोड़ रुपयों की कमाई की थी वह रिकॉर्ड भी शाहरुख खान की पठान फिल्म तोड़ने के लिए तैयार है. 

कोरोना (Corona) महामारी के बाद आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है कि, पठान फिल्म  ए़डवांस बुकिंग के मामले में आसानी से 50 करोड़ की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म होगी. हालांकि ऐसा होगा तो यह शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और पठान की टीम के लिए एक बड़ी कामयाबी होगी. 

आपको बता दें कि, पठान फिल्म 25 जनवरी को सिनेमा घरो रिलीज हो रही है, जिसके चलते एडवांस बुकिंग जोरों पर है. हालांकि कई शहरों में फिल्म रिलीज होने के खिलाफ प्रदर्शन भी किया जा रहा है, जिसके चलते फिल्म की बुकिंग पर भी असर पड़ रहा है. लेकिन शाहरुख के फैंस को इस सब कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. वह फिल्म देखने के लिए बेहद बेताब नजर आ रहे हैं, जिसका अंदाजा फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग की तस्वीरों से लगाया जा सकता है.